पाकिस्तान में छाए नवजोत सिंह सिद्धू, करतारपुर कॉरिडोर के खुलने का मिल रहा क्रेडिट

By अंकित सिंह | Nov 17, 2021

भारत की ओर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को एक बार फिर से सिख तीर्थ यात्रियों के लिए फिर से खोल दिया गया है। इस कदम के बाद मोदी सरकार की जमकर प्रशंसा हो रही है। तो वहीं करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोले जाने को लेकर पाकिस्तान में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू छा गए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कांग्रेसी नेता सिद्धू की पाकिस्तान में हो तारीफ हो रही है। इमरान खान की सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू की भारत और पाकिस्तान के बीच सिख तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब के कॉरिडोर को खोलने में उनकी भूमिका की तारीफ हो रही है।

 

इसे भी पढ़ें: क्या है करतारपुर साहिब का इतिहास जहां सिर्फ सिख ही नहीं मुसलमान भी झुकाते हैं सिर, पाकिस्तान में होने के बावजूद भारत के श्रद्धालु कैसे करते हैं दर्शन?


आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार इमरान सरकार के भी तारीफ करते रहते हैं। वह भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता के भी पक्षधर हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू के संबंध तब सुर्खियों में आया था जब 2018 में सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद गए थे। पाकिस्तान की तरफ kartarpurcorridor.com पर सिद्धू के संदर्भ में लिखा गया है कि भारतीय क्रिकेटर सरदार नवजोत सिंह सिद्धू के साथ साझा किया गया था जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे। 

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom। 17 नवंबर से खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, Mamata-BJP के बीच एक और जंग

 

आपको बता दें कि सरकार ने करतारपुर साहिब गलियारा को बुधवार से दोबारा खोलने का फैसला किया था। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की। करतारपुर गलियारा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब, पाकिस्तान को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है। शाह ने कहा कि यह फैसला गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है। उन्होंने ट्वीट किया, “एक बड़ा फैसला जो लाखों सिख श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाएगा, नरेंद्र मोदी सरकार ने कल, 17 नवंबर से करतारपुर साहिब गलियारा को फिर से खोलने का निर्णय किया है।” 

 

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश में महिला T20 विश्व कप के Group A में

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता