Prabhasakshi's Newsroom। 17 नवंबर से खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, Mamata-BJP के बीच एक और जंग

Kartarpur Corridor

पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर कॉरिडोर को बुधवार से दोबारा खोला जाएगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान किया है। करतारपुर कॉरिडोर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब, पाकिस्तान को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है।

केंद्र की मोदी सरकार ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की शुरुआत से पहले सिख समुदाय को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले साल मार्च में करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था, जिसे बुधवार से दोबारा खोला जाएगा। इसके अलावा हम बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे की करेंगे। वो जल्द ही दिल्ली आने वाली हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं और अंत में चर्चा अहमदाबाद की करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: संघ विचारक एस गुरुमूर्ति ने सोशल मीडिया को बताया अराजकवादी, कहा- इस पर लगे पूर्ण प्रतिबंध 

17 नवंबर से खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर

पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर कॉरिडोर को बुधवार से दोबारा खोला जाएगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है। करतारपुर कॉरिडोर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब, पाकिस्तान को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है।

पंजाब की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य उस जत्थे का हिस्सा होंगे जो 18 नवंबर को पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक स्थल का दौरा करेगा। चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

आपको बता दें कि 19 नवंबर से सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले मोदी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को 17 नवंबर से खोलने का फैसला किया है। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल मार्च में करतारपुर साहिब की तीर्थयात्रा को निलंबित कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले राहुल और रोहित ने बताई पूरी योजना, बोले- क्रिकेट का हिस्सा है वर्क लोड मैनेजमेंट

ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अगले हफ्ते फिर से दिल्ली का दौरा करने वाली हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में ममता बनर्जी राज्य के बकाये और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर चर्चा करेंगी। इसके लिए ममता बनर्जी 22 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी का दौरा कर सकती हैं और 25 नवंबर को कोलकाता लौटेंगी।

आपको बता दें कि 23 नवंबर से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली हैं। ऐसे में ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा लगभग तय माना जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में बंगाली समुदाय के सदस्यों से बातचीत की और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस बंगाल ने देश को दिशा दी, आज वो बंगाल बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। बहुत दुख होता है कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक विद्वेष, अराजकता का माहौल आज बंगाल में देखने को मिलता है। 

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद नगर निगम ने मांसाहारी खाद्द पदार्थो की बिक्री को लेकर लिया बड़ा फैसला 

अहमदाबाद में हटाए जा रहे नॉन वेज के स्टॉल

गुजरात के अहमदाबाद में नगर निगम की ओर से अब सड़क किनारे लगने वाले नॉन वेज के स्टॉलों को हटाया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, नगर निगम की तरफ से अंडों और नॉन वेज के स्टॉलों को स्‍कूल, कॉलेज और धार्मिक स्‍थानों के 100 मीटर के दायरे से हटाया जाएगा। जिसकी वजह से स्टॉल लगाने वाले दुकानदार परेशान हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़