नवरात्रि व्रत में नमकीन खाने की इच्छा हो तो घर पर बनाएं आलू लच्छा

By मिताली जैन | Mar 25, 2020

कुछ लोगों को स्नैकिंग की आदत होती है, लेकिन जब लोग नवरात्रि के पावन दिनों में व्रत रखते हैं तो उन्हें कहीं न कहीं नमकीन खाने की इच्छा होती है। वैसे तो नवरात्रि के दिनों में बाजार में कई तरह की नमकीन मिलती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर भी खासतौर से नवरात्रि के लिए नमकीन बना सकते हैं। घर में बन साफ सुथरी व मजेदार नमकीन बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद आती है। तो चलिए जानते हैं नवरात्रि व्रत में खाई जाने वाली लच्छा नमकीन की रेसिपी के बारे में−


सामग्री−

करीबन सात बड़े आलू

एक कप मूंगफली

सेंधा नमक

काली मिर्च पाउडर

 

इसे भी पढ़ें: स्वादिष्ट और फलाहारी साबूदाना चीला बनाएं नवरात्रि व्रत में

विधि− नवरात्रि व्रत के लिए आलू लच्छा नमकीन बनाने के लिए पहले आलूओं को छील लें और एक बाउल में पानी डालकर छीले हुए आलू उसमें डालें ताकि वह काले न पड़ें। इसके बाद एक कद्दूकस की सहायता से आलूओं का लच्छा तैयार करें। इन लच्छों को भी पानी में डालते रहें। अब इन लच्छों को दो से तीन बार धोएं ताकि आलूओं का स्टार्च अच्छे से निकल जाए। अब आलूओं का सारा पानी हाथों की मदद से दबाकर निकालें और एक प्लेट में रखते चले जाएं। अब एक टॉवल पर आलू के लच्छे रखें ताकि अतिरिक्त पानी आसानी से निकल जाएं।


अब एक कड़ाही में ऑयल डालें। अब लो फ्लेम पर मूंगफली डालकर फ्राई करें। जब यह फ्राई हो जाएं तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। अब आलू के लच्छों को कड़ाही में डालकर हाई फ्लेम पर फ्राई करें। जब इनका कलर लाइट गोल्डन व यह क्रिस्पी हो जाएं तो इन्हें प्लेट में निकालें। जब सारे आलू के लच्छे फ्राई हो जाएं तो इनमें तैयार की मूंगफली डालें। अब इसमें व्रत में खाया जाने वाला सेंधा नमक व काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें।

 

आपकी व्रत के लिए आलू लच्छा नमकीन बनकर तैयार है। आप इसे तैयार करके नवरात्रि के पूरे नौ दिन मजे से खाएं। 

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा