नौसेना प्रमुख ने की अपील, सेना को लेकर गलतफहमी दूर करे पूर्व कर्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2020

नयी दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने मंगलवार को पूर्व कर्मियों से कहा कि वे समाज में अपनी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर सेना को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करने के लिए करें। ‘फोर्थ आर्म्ड फोर्सज वेटरंस डे’ पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह बात कही। सिंह ने कहा, ‘‘मौजूदा कर्मियों और पूर्व कर्मियों के बीच संबंध अमिट और शाश्वत है। आप सुझावों, अनुरोधों, सिफारिशों और पाठ्यक्रम में सुधार किसी के भी संबंध में सेना से सम्पर्क करने से ना कतराएं।’’

इसे भी पढ़ें: 28 साल बाद इतिहास दोहराया, तीनों सेनाओं के प्रमुख NDA के एक ही बैच से हैं

उन्होंने पूर्व कर्मियों से अपील की कि वे समाज में अपनी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर सेना को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करने के लिए करें। एडमिरल ने कहा, ‘‘ यह सूचना का युग है। जहां कई अच्छी जानकारी साझा किए जाने के साथ ही सेना के बारे में कई मिथक और गलत धारणाएं भी सोशल मीडिया पर फैलाईं जाती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि समाज में अपनी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल करें। अगर कभी कोई मिथ या गलतफहमी फैलाई जाए तो, कृपया यह सुनिश्चित करें कि आप मीडिया पर सेना की सकारात्मक छवि पेश करें।’’

--