मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के मामले मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामलों की वजह से: शरीफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के संकट में चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामले इस लिए दायर किए गए हैं क्यों कि उन्होंने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के तीन मामले चलाए थे। शरीफ (68) ने कहा है कि उन्होंने देश में आपातकाल लगाने के लिए मुशर्रफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। इसका बदला लेने के लिए न केवल उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले बनाए गए बल्कि 2014 में धरने प्रदर्शन भी किए गए। शरीफ जवाबदेही अदालत के समक्ष हाजिर हुए और उन 128 सवालों पर अपने जवाब दिए जो अदालत ने उनसे पूछे थे। शरीफ ने कहा, ‘चुनावों के बाद, मेरी सरकार ने मुशर्रफ के खिलाफ कानूनन देशद्रोह का मामला शुरू करने के लिए वकीलों से संपर्क किया। मुझे पहले ही चेता दिया गया था कि अगर मैंने ऐसा किया तो पूर्व राष्ट्रपति को तो खरोंच भी नहीं आएगी लेकिन आपको जरूरत दिक्कत होगी।’

शरीफ ने कहा कि इस धमकी के बावजूद वे मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटे। शरीफ के अनुसार उन्हें इसी की कीमत चुकानी पड़ रही है। शरीफ ने अपना बयान तीन दिन में दर्ज कराया। उल्लेखनीय है कि जवाबदेही अदालत में शरीफ व उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामले चल रहे हैं। पनामा पैपर्स मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने ये मामले दर्ज करवाए हैं। शरीफ के साथ उनकी बेटी मरियम नवाज व दामाद मोहम्मद सफदर पर भी भ्रष्ट तरीकों से लंदन में संपत्ति खरीदने का आरोप है।

प्रमुख खबरें

BJP की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों का सामना करना होगा, जलेसर में रैली के दौरान AKhilesh Yadav ने केंद्र पर साधा निशाना

Gujarat News । मौलवी रच रहा था BJP नेताओं की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, WhatsApp से मिली अहम जानकारी

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार प्रज्वल की दुष्कर्म पीड़िताओं को वित्तीय सहायता देगी

प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे, लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे : Sanjay Raut