Haddi Trailer OUT | नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी जी-5 पर 7 सितंबर को होगी रिलीज, ट्रेलर हुआ जारी

By रेनू तिवारी | Aug 23, 2023

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। अपने लंबे और सफल करियर में उन्होंने कई दिलचस्प किरदार निभाए हैं। उनकी हालिया रिलीज 'हड्डी' में अभिनेता को पहली बार एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। निर्माताओं ने इसका बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आज इंटरनेट पर जारी कर दिया।

इसे भी पढ़ें: माहिरा खान, हनिया आमिर से लेकर मावरा होकेन तक, इन 5 पाकिस्तानी एक्ट्रेस के स्टाइल को खूब फॉलो करती हैं भारतीय लड़कियां

 

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी सात सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज होगी। जी-5 ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह घोषणा की। हड्डी का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है। फिल्म की पटकथा अक्षत ने अदम्य भल्ला के साथ मिलकर लिखी है। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, हड्डी की कहानी बदला लेने की भावना पर आधारित है, जो मुंबई शहर में सक्रिय आपराधिक गिरोहों की जटिल सांठगांठ को कुशलता से उजागर करती है।

हड्डी में फिल्मकार अनुराग कश्यप भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। अनुराग ने एक बयान में कहा,‘‘ अक्षत ने मेरे साथ कई वर्षों तक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि निर्देशक के रूप में अक्षत की पहली फिल्म में मुझे एक अभिनेता के तौर पर काम करने का मौका मिला। ’’

इसे भी पढ़ें: Netflix ने Zack Snyder की Rebel Moon का पहला ट्रेलर जारी किया, दिसंबर 2023 में होगी रिलीज

 

अनुराग ने कहा कि उन्हें विश्वास और उम्मीद है कि दर्शक फिल्म में नवाजुद्दीन के किरदार को पसंद करेंगे। फिल्म में इला अरुण, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेवा, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

प्रमुख खबरें

दावोस में WEF की बैठक, 5 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

PM मोदी अच्छे दोस्त और भारत अहम रणनीतिक साझेदार, अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया ट्रंप का संदेश

Maharashtra: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन, पुलिस ने शुरू की जांच

Goa Nightclub Fire Case : लूथरा ब्रदर्स को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश, पछतावे के सवाल पर जोड़े हाथ