Bihar के बेगूसराय में मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी नक्सली ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2026

बिहार के बेगूसराय जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी नक्सली मारा गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की उत्तर बिहार केंद्रीय जोनल कमेटी के सचिव दयानंद मलाकार के रूप में हुई है। उसने बताया कि नक्सली के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘14 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित मलाकार उर्फ छोटू बुधवार शाम बेगूसराय के तेघड़ा इलाके में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया।’’

बयान के मुताबिक, सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मी उस स्थान पर पहुंचे, जहां मलाकार अपने सहयोगियों के साथ छिपा हुआ था और पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें कहा कि जवाबी कार्रवाई में नक्सली घायल हो गया, जबकि उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मलाकार को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से एक 5.56 एमएम इंसास राइफल, एक देसी पिस्तौल, 25 कारतूस और 15 खोखे बरामद किए गए हैं। बयान में कहा गया कि 50 हजार रुपये का इनामी मलाकार उत्तर बिहार में हुई कई नक्सली वारदातों में संलिप्त था।

प्रमुख खबरें

CM धामी का बड़ा तोहफा: उत्तराखंड को मिलीं 100 नई बसें, New Year पर परिवहन व्यवस्था होगी अपग्रेड

BJP का Game Plan होगा फेल! Akhilesh Yadav का दावा- बंगाल और UP दोनों हारेंगे

वेनेजुएला में तख्तापलट, पुतिन-जिनपिंग से दोस्ती, नोबेल के लिए व्हाट टू डू लिस्ट में क्या-क्या? क्योंकि साल बदला है, ट्रंप नहीं

Sydney Test से पहले ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दांव, कप्तान Steve Smith ने दिखाया 39 साल के इस Player पर पूरा भरोसा