झारखंड के कोडरमा में सुरक्षाबलों ने कट्टर माओवादी को किया ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2020

रांची। झारखंड के कोडरमा जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को एक भीषण मुठभेड़ में एक कट्टर माओवादी को मार गिराया और उसके पास से एक एके 47 समेत दो राइफलें एवं गोला-बारूद बरामद किया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन ने कार्रवाई करते हुए आज दोपहर कोडरमा के सतगांवा थानांतर्गत पैट्रोफाल इलाके में माओवादियों को घेर लिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में एक शीर्ष माओवादी मारा गया। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित जवान की मौत 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर काले कपड़ों में माओवादी के शव के अलावा एक एके 47 राइफल और एक .303 राइफल भी बरामद की गयी। इसके अलावा जांच में वहां से सुरक्षाबलों ने गोली-बारूद भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि अभी मारे गये नक्सली की पहचान नहीं की जा सकी है लेकिन बरामद हथियारों और अन्य परिस्थितियों से स्पष्ट है कि वह माओवादियों के प्रद्युम्न शर्मा गिरोह का बड़ा नक्सली था।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis