जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित जवान की मौत

jk

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से किसी जवान की यह पहली मौत है। वह दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में तैनात था और सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे बृहस्पतिवार को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित सीआरपीएफ के 40 साल के एक जवान की मौत हो गई। इसके साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में इस खतरनाक वायरस से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से किसी जवान की यह पहली मौत है। वह दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में तैनात था और सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे बृहस्पतिवार को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, चार आतंकवादियों को किया ढेर

इसके बाद शुक्रवार को उसके नमूने लिए गए जिनमें संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसकी हालत बिगड़ती चली गई और रविवार रात में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। जवान का ताल्लुक उत्तर प्रदेश से है। केंद्र शासित क्षेत्र में मृतकों की संख्या 42 हो गई है जिसमें से दो लोग जम्मू-कश्मीर से बाहर के हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़