अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं नक्सली, छत्तीसगढ़ में बस फूंकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2018

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने यात्रियों को नीचे उतारकर एक बस को आग लगा दी। सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि नक्सलियों ने बीती शाम दंतेवाड़ा की तरफ जा रही निजी बस को राज्य की राजधानी से लगभग 450 किलोमीटर दूर गादीरास की भुसारस घाटी के पास रोककर उसमें आग लगा दी।

उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मीणा ने बताया कि सुरक्षाबल घटनास्थल पहुंच गए हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इससे पहले आठ अगस्त को माओवादियों ने दंतेवाड़ा जिले में दो बसों को आग लगा दी थी। उस समय भी उन्होंने यात्रियों से नीचे उतरने को कहा था, लेकिन बाद में एक बस में एक व्यक्ति का कंकाल मिला था।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana