खिलाड़ियों की वापसी को लेकर एक जून के करीब दिशानिर्देश जारी करेगा NBA

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

लास एंजिलिस। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) टीमों को उम्मीद है लीग कार्यालय कोरोना वायरस से प्रभावित सत्र को दोबारा शुरू करने की संभावना के बीच टीमों को दूर-दराज के खिलाड़ियों को वापस बुलाने की स्वीकृति देने के लिए एक जून के आसपास दिशानिर्देश जारी करेगा। ईएसपीएन ने बुधवार को अपनी खबर में यह दावा किया। अमेरिका के खेल प्रसारणकर्ता ने कहा कि टीमों को उम्मीद है कि इसी दौरान उन्हें बताया जाएगा कि वे व्यक्तिगत ट्रेनिंग में कब विस्तार करके अधिक खिलाड़ियों और कर्मचारियों को शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नॉर्वे में एथलेटिक्स स्पर्धाओं की वापसी, जैकब इंगेब्राइटसन ने जीता खिताब

कुछ क्लबों में व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। ईएसपीएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कई टीमों के मालिकों और क्लब अधिकारियों को उम्मीद है कि लीग के आयुक्त एडम सिल्वर जून में घोषणा करेंगे कि जुलाई खत्म होने से पहले सत्र दोबारा शुरू होगा। उटाह जैज के रूडी गोबर्ट के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद11 मार्च को एनबीए सत्र को निलंबित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड जंगल की आग: जानें जंगल में कैसे लगती है आग, भारत में कितनी है संख्या

THROWBACK | जब अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर 2018 में एक ही इवेंट में साथ हुए शामिल

बैंकिंग सेक्टर में हुई आज जबरदस्त खरीदारी, Sensex 941 अंक चढ़कर 74,671 पर क्लोज, Nifty भी 22,600 के पार

Delhi में आप-कांग्रेस गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है : Sanjay Singh