By अंकित सिंह | Oct 02, 2021
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मुंबई बंदरगाह में कॉर्डेलिया क्रूज में एक प्रमुख ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी की इस कार्रवाई में कोकीन, हशीश और एमडी जैसे करोड़ों के ड्रग जब्त किए गए है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजधानी में क्रूज पर अभी भी एनसीबी की छापेमारी जारी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में एक क्रूज पर आयोजित एक पार्टी में छापेमारी के दौरान कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया।