एनसीएलएटी ने जिंदल स्टेनलेस को राठी सुपर स्टील के लिए बोली देने की इजाजत दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2022

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने जिंदल स्टेनलेस को कर्ज में डूबी राठी सुपर स्टील की नीलामी में भाग लेने की अनुमति के राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश को बरकरार रखा है। एनसीएलएटी ने कहा, ‘‘एनसीएलटी ने जिंदल स्टेनलेस स्टील (जेएसएल) की पेशकश पर गौर करके कुछ गलत नहीं किया है। कंपनी का आरंभिक प्रस्ताव 190 करोड़ रुपये का था और संशोधित प्रस्ताव 201 करोड़ रुपये का जो उस राशि से कहीं अधिक है जिसपर आवेदक को सफल बोलीदाता घोषित किया गया था।’’

दरअसल, राठी सुपर स्टील के लिए रिमझिम इस्पात एंड सिनर्जी स्टील के 177.50 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध करते हुए आवेदन एनसीएलटी के पास भेजा गया था। इसके बाद जेएसएल ने 190 करोड़ रुपये की बोली दी। बाद में जेएसएल ने एनसीएलटी को आवेदन देकर राठी सुपर स्टील के लिए उसकी बोली पर विचार करने का अनुरोध किया था। उसने बोली स्वीकार होने के 90 दिन के भीतर 190 करोड़ रुपये के भुगतान की पेशकश दी थी। अपीलीय न्यायाधिकरण ने कहा कि एनसीएलटी ने रिमझिम इस्पात एंड सिनर्जी स्टील और जिंदल स्टेनलेस, दोनों को भागीदारी के लिए अवसर दिया। उसने कहा कि एनसीएलटी ने जिंदल स्टेनलेस के लिए 50 करोड़ रुपये जमा करने की शर्त भी रखी जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आदेश में कोई त्रुटि नहीं है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील