एनसीएलएटी ने जिंदल स्टेनलेस को राठी सुपर स्टील के लिए बोली देने की इजाजत दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2022

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने जिंदल स्टेनलेस को कर्ज में डूबी राठी सुपर स्टील की नीलामी में भाग लेने की अनुमति के राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश को बरकरार रखा है। एनसीएलएटी ने कहा, ‘‘एनसीएलटी ने जिंदल स्टेनलेस स्टील (जेएसएल) की पेशकश पर गौर करके कुछ गलत नहीं किया है। कंपनी का आरंभिक प्रस्ताव 190 करोड़ रुपये का था और संशोधित प्रस्ताव 201 करोड़ रुपये का जो उस राशि से कहीं अधिक है जिसपर आवेदक को सफल बोलीदाता घोषित किया गया था।’’

दरअसल, राठी सुपर स्टील के लिए रिमझिम इस्पात एंड सिनर्जी स्टील के 177.50 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध करते हुए आवेदन एनसीएलटी के पास भेजा गया था। इसके बाद जेएसएल ने 190 करोड़ रुपये की बोली दी। बाद में जेएसएल ने एनसीएलटी को आवेदन देकर राठी सुपर स्टील के लिए उसकी बोली पर विचार करने का अनुरोध किया था। उसने बोली स्वीकार होने के 90 दिन के भीतर 190 करोड़ रुपये के भुगतान की पेशकश दी थी। अपीलीय न्यायाधिकरण ने कहा कि एनसीएलटी ने रिमझिम इस्पात एंड सिनर्जी स्टील और जिंदल स्टेनलेस, दोनों को भागीदारी के लिए अवसर दिया। उसने कहा कि एनसीएलटी ने जिंदल स्टेनलेस के लिए 50 करोड़ रुपये जमा करने की शर्त भी रखी जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आदेश में कोई त्रुटि नहीं है।

प्रमुख खबरें

Delhi DPS School Bomb Threat। दिल्ली नोएडा के डीसी समेत 6 स्कूलों में बम की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Rajasthan: पुष्कर घूमने आये विदेशी पर्यटक की उपचार के दौरान मौत

Amit Shah मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, अगर हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा : Abhishek Banerjee

अदालत ने जेल में बंद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज की