NCLAT ने मैकलियोड रसेल के खिलाफ दिवाला कार्यवाही बंद की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2023

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने चाय की थोक उत्पादक मैकलियोड रसेल के प्रवर्तक व आईएलएंडएफएस इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड के बीच समझौता होने के बाद कंपनी के खिलाफ दिवाला कार्यवाही बंद कर दी है। अपीलकर्ता (आदित्य खेतान) की ओर से एनसीएलएटी मे एक पूरक हलफनामा दायर किया गया था, जिसमें पांच मई, 2023 को दोनों पक्षों के बीच समझौते को रिकॉर्ड में लाया गया था। वित्तीय लेनदारों ने भी अपीलीय न्यायाधिकरण को सूचित किया कि उन्होंने प्रवर्तक खेतान के साथ मामला सुलझा लिया है और दोनों पक्षों के बीच कोई मुद्दा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Hyundai का 36 डीलरशिप पर फास्ट चार्जर लगाने के लिए शेल से करार

इसके बाद एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ ओर से 10 फरवरी, 2023 को शुरू की गई कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) बंद कर दी। मंगलवार शाम वेबसाइट पर डाले गए आदेश में एनसीएलएटी ने कहा, “निपटान समझौते को रिकॉर्ड में लिया जाता है और हम 10 फरवरी, 2023 के आदेश द्वारा शुरू की गई सीआईआरपी को बंद करते हैं।

प्रमुख खबरें

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया

यूक्रेन के दावे पर ट्रंप का कड़ा ऐतराज! पुतिन के घर पर हमले की बात कहकर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति, सबूत जुटाएंगे

इक्कीस प्रीमियर में Rekha का दिल छू लेने वाला पल! Agastya Nanda के पोस्टर को स्पेशल किस कर जताई मोहब्बत