ईडी ने ईमेल भेज लगाई गुहार, आज न आएं शरद पवार

By अभिनय आकाश | Sep 27, 2019

शरद पवार की पेशी पर महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां शिवसेना और समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे उनके समर्थन में बयान देते नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ राकापं कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। बैंक घोटाले में केस के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को आज दोपहर 2 बजे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था। लेकिन ईडी की ओर से उन्हें पेशी का नोटिस नहीं दिया गया है। वर्तन निदेशालय ने शरद पवार को ई-मेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वो आज ईडी के दफ्तर ना आएं। हालांकि राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि शरद पवार आज ईडी के दफ्तर जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बैंक करप्शन मामले में पवार का नाम आने पर आश्चर्य में अन्ना, कहा- मेरे सबूतों में नहीं था नाम

शरद पवार की पेशी से पहले उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है।  शरद पवार ने पार्टी समर्थकों से अपील की भी कि वे ईडी के दफ्तर के सामने न जुटें। पवार के दौरे को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को दक्षिणी मुंबई के बल्लार्ड पियरे स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर तैनात किया गया है। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी