NCP चीफ शरद पवार ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ का किया दौरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

पुणे (महाराष्ट्र)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) का दौरा किया। दो दिन पहले यहां लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई थी। एसआईआई के सूत्रों ने बताया कि पवार ने दोपहर को प्रभावित इमारत का दौरा कर स्थिति का मुआयना किया। सीरम के सीईओ आदर पूनावाला भी पवार के साथ मौजूद थे। पवार ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘ आदर पूनावाला के साथ ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ का आज दौरा किया और स्थिति का मुआयना किया।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी से मिली थोड़ी राहत, न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक हुआ दर्ज

सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी परिसर में पांच मंजिला निर्माणाधीन भवन में बृहस्पतिवार को आग लगने की घटना में ठेके पर काम करने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई थी। इंस्टीट्यूट के मंजरी परिसर में कोविड-19 टीके कोविशील्ड का उत्पादन हो रहा है और पूरे देश में तथा विदेश में उसकी आपूर्ति हो रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी शुक्रवार को पुणे स्थित इंस्टीट्यूट का दौरा किया था। एसआईआई ने शुक्रवार को कहा था कि उसके परिसर में लगी आग से उसे 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। ठाकरे ने कहा था कि शुक्रवार को परिसर में आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर ऐसा किया था, यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

जर्मनी में सरकार पर राहुल गांधी के बिगड़े बोल, बीजेपी ने कहा- भारत विरोधी ताकतों को एकजुट करने के लिए जाते हैं विदेश

Prabhasakshi NewsRoom: India में US और Chinese Embassy ने VISA को लेकर जो कहा है उससे भारतीयों पर बड़ा असर पड़ने वाला है

चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी, CM योगी बोले- धरतीपुत्रों के हितों की रक्षा करना सभी का धर्म

गरीब कैदियों को जमानत या जुर्माना भरने में मिलेगी मदद, गृह मंत्रालय ने जारी किए नए निर्देश