गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी NCP, समान विचारधारा वाले दलों के साथ करेगी गठबंधन !

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2020

पणजी। गोवा में 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और समान विचार वाले दलों के साथ गठबंधन के बारे में विचार करेगी। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पटेल ने कहा कि पार्टी अकेले प्रदेश की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की स्थिति में होगी और गठबंधन की स्थिति में सीटों के बंटवारे पर बाद में चर्चा की जायेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन से इंकार करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राकांपा समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिल कर गोवा में अगली सरकार बनाने की स्थिति में होगी और पार्टी, लोगों को कांग्रेस और भाजपा का विकल्प मुहैया करायेगी। 

इसे भी पढ़ें: गोवा CM सावंत बोले, IPB ने सात प्रस्तावों को दी मंजूरी 

पटेल ने कहा कि हम अगले डेढ़ साल तक कठिन मेहनत करेंगे। हम महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ मंत्री को गोवा का प्रभारी नियुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को राकांपा पणजी में अपने प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ करेगी। उन्होंने कहा कि राकांपा एक विश्वसनीय नेतृत्व एवं एक विकल्प देगी। पार्टी को मानने वाले गोवा में पर्याप्त संख्या में लोग हैं। लोगों का विश्वास एवं भरोसा जीतने के लिये पार्टी कड़ी मेहनत करेगी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान