NCPCR चेयरमैन ने जंगीपारा का किया दौरा, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- सत्ता पक्ष के गुंडे रास्ता रोक रहे हैं

By अभिनय आकाश | Oct 14, 2022

एनसीपीसीआर चेयरमैन ने जंगीपारा का दौरा किया करते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जंगीपारा में 8 अक्टूबर को मृत पाई गई 12 वर्षीय लड़की के परिवार से मिलने के बाद एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि अब तक हमारी जांच से पता चलता है कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में खामियां हैं। हमने आज दोपहर 2 बजे पोस्टमॉर्टम करने वाले आईओ,अन्य पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों को बुलाया है। कानूनगो ने कहा कि जब यह सरकार आयोग को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती, तो हम बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में उनकी विफलता की कल्पना कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने भाजपा से कहा, जब आप सत्ता में नहीं होंगे, केंद्रीय एजेंसियां कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी

एनसीपीसीआर चेयरमैन ने कहा कि एक बच्चे की हत्या कर दी गई है। सत्ता पक्ष के गुंडे रास्ता रोक रहे हैं और हमें परिवार से मिलने से रोक रहे हैं। हम उनसे मिलने के बाद ही निकलेंगे। बता दें कि एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियांक कानूनगो जब वह शिकायतकर्ता और भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल के साथ, हुगली जिले के बैद्यबती में मृत पाई गई एक नाबालिग लड़की के परिवार से मिलने पहुंचे तो उनके काफिले को कुछ लोगों ने रोका और काले झंडे भी दिखाए।

इसे भी पढ़ें: मोमिनपुर हिंसा पर कलकत्ता HC सख्त, डीजीपी को SIT गठित करने का दिया निर्देश

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के जंगीपाड़ा के श्रीहट्ट इलाके में एक नाबालिग का शव तलाब से मिलने से बवाल मच गया है। मृत लड़की के परिवार का आरोप है कि उसके साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। सातवीं की छात्रा विजया दशमी की रात से लापता थी। 


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी