मोमिनपुर हिंसा पर कलकत्ता HC सख्त, डीजीपी को SIT गठित करने का दिया निर्देश

Calcutta HC
ANI
अभिनय आकाश । Oct 12 2022 6:29PM

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी कोलकाता पुलिस आयुक्त को कदम उठाने का निर्देश दिया है ताकि आगे कोई हिंसा न हो। बता दें कि मिलाद-उन-नबी उत्सव के लिए इलाके में लगाए गए धार्मिक झंडों को कथित तौर पर फाड़ दिए जाने के बाद रविवार को मोमिनपुर में तनाव बढ़ गया।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 12 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल पुलिस को मोमिनपुर घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश दिया। जांच के बाद एसआईटी को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी कोलकाता पुलिस आयुक्त को कदम उठाने का निर्देश दिया है ताकि आगे कोई हिंसा न हो। बता दें कि मिलाद-उन-नबी उत्सव के लिए इलाके में लगाए गए धार्मिक झंडों को कथित तौर पर फाड़ दिए जाने के बाद रविवार को मोमिनपुर में तनाव बढ़ गया, जो जल्द ही कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ के साथ हिंसक हो गया। 

इसे भी पढ़ें: स्कूल भर्ती घोटाला मामले में कोर्ट ने पूर्व मंत्री चटर्जी की न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ाई

रिपोर्टों में कहा गया है कि हिंसा के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों के एक समूह ने देर रात एकबालपुर पुलिस थाने को घेर लिया। कुछ पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है। इसके बाद से इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को राज्य के एकबलपुर इलाके में दो दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी। मोमिनपुर में भड़की हिंसा और रविवार शाम एकबलपुर थाने में तोड़फोड़ के कारण क्षेत्र में जारी कानून-व्यवस्था की स्थिति के बीच दो दिवसीय कर्फ्यू (10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक) लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: राज्य सरकार से नहीं संभल रही बंगाल की स्थिति! दिलीप घोष ने कहा- लोग पलायन कर रहे हैं

इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल ला गणेशन को पत्र लिखकर क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की थी। पत्र में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा, "लक्ष्मी पूजा की पूर्व संध्या पर कोलकाता के खिदिरपुर मोमिनपुर इलाके में हिंदू समुदाय पर हमले हुए हैं।"उन्होंने कहा कि हिंसा में गुंडों और असामाजिक तत्वों ने हिंदुओं की कई दुकानों और बाइकों में तोड़फोड़ की। अधिकारी ने लिखा, "हमले की समानता जून में हावड़ा जिले के उलुबेरिया इलाके में हुई पंचला हिंसा से है। उस समय, हिंसा पूरे पश्चिम बंगाल खासकर नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों में फैल गई थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़