अडानी समूह के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं रोकी: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2018

नयी दिल्ली। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र ने अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई को कभी बंद नहीं किया है। अधिकारी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों को खारिज किया जिनमें उन्होंने कहा था कि सरकार ने अडानी और उनके कारोबार को बचाने की कोशिश की है।

रमेश ने सोमवार को आरोप लगाया था कि उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ जब भी कोई जांच शुरू होती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार उन्हें बचाने की कोशिश करती है। साथ ही उन्होंने बिजली के उपकरणों की खरीद से जुड़े 6,500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का हवाला भी दिया। वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया, “यह तथ्यात्मक रूप से गलत है कि जब भी अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड के खिलाफ कोई भी जांच शुरू होती है सरकार उसे तुरंत रोक देती है। इसके उलट, 2014 से 2016 के दौरान विभिन्न लेन-देन को लेकर तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैँ।”

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा