नेपाल में खराब मौसम के कारण फंसे करीब 200 भारतीय श्रद्धालु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2018

काठमांडो। तिब्बत में कैलाश-मानसरोवर तीर्थयात्रा के बाद स्वदेश लौटते वक्त करीब 200 भारतीय खराब मौसम के कारण नेपाल के हुमला जिले में फंस गये हैं। भारतीय दूतावास ने आज यहां बताया कि नेपाल-तिब्बत सीमा के पास सिमीकोट में 150 जबकि हिल्सा में 50 लोग फंस गये। दूतावास ने बताया कि खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को हिल्सा और सिमीकोट से हवाई मार्ग से नेपालगंज लाना संभव नहीं है।

नेपालगंज लखनऊ से करीब चार घंटे की दूरी पर सीमा पर स्थित शहर है। भारतीय दूतावास ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय दूतावास को जानकारी मिली है कि करीब 200 तीर्थयात्री खराब मौसम के कारण सिमीकोट में फंसे हैं और हम उनके तथा उनके परिजनों के साथ निरंतर संपर्क में हैं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘दूतावास प्रतिनिधि तीर्थयात्रियों का ख्याल रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।’’

इसमें कहा गया कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी फंसे तीर्थयात्रियों को मौसम साफ होने पर जल्द से जल्द निकाला जाएगा। पिछले महीने 1500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्री खराब मौसम के कारण क्षेत्र में फंस गये थे। उन्हें काठमांडो स्थित भारतीय दूतावास की पहल पर हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाला गया था।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज