Telangana Govt ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जांच के आदेश दिये

Telangana CM
ANI

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से निलंबित की गई विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एवं तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष के. कविता ने जांच का श्रेय लेने का दावा किया।

तेलंगाना सरकार ने शहर में कुछ सरकारी जमीनों पर कथित अतिक्रमण की जांच के आदेश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सतर्कता विभाग और अन्य अधिकारियों द्वारा यह जांच की जाएगी।

इस बीच, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से निलंबित की गई विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एवं तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष के. कविता ने जांच का श्रेय लेने का दावा किया।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि मेडचल जिले के दौरे के दौरान अतिक्रमण का मुद्दा उनके संज्ञान में आया, जिसे उन्होंने मीडिया में उजागर किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार द्वारा इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने और सतर्कता एवं राजस्व अधिकारियों से संयुक्त जांच करवाने के आदेश देने का स्वागत करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़