सैफ अली खान पर हमले के करीब तीन महीने बाद पुलिस ने मुंबई की अदालत में आरोपपत्र दायर किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2025

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जनवरी में अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में एक व्यक्ति द्वारा हमला करने के मामले में पुलिस ने मुंबई की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है।

एक अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि बांद्रा पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र में आरोपी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के खिलाफ सबूत शामिल हैं। खान (54) पर 16 जनवरी को बांद्रा इलाके में उनके 12वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में घुस आए एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया था।

इसके बाद अभिनेता की एक निजी अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी की गई और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गत 19 जनवरी को पुलिस ने पड़ोसी ठाणे से शरीफुल इस्लाम (30) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने पिछले सप्ताह यहां एक अदालत को बताया कि हमले के दौरान अभिनेता की रीढ़ के पास लगा चाकू का टुकड़ा और घटनास्थल पर मिला उसका एक हिस्सा आरोपी से बरामद हथियार से मेल खाते हैं।

आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस ने कहा कि तीनों टुकड़े अभिनेता पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए एक ही हथियार का हिस्सा थे। पुलिस ने यह भी कहा कि अपराध बहुत ‘गंभीर प्रकृति का’ था और आरोपी के खिलाफ ‘पुख्ता सबूत’ उपलब्ध हैं।

प्रमुख खबरें

United States ने Taiwan को 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के हथियार बेचने की घोषणा की

Prime Minister Modi तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में Oman पहुंचे

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि