करदाताओं और कर प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने की जरूरत: वित्त मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2019

वाराणसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को करदाताओं और कर प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने यहां कर प्रशासन के साथ हुई बैठक में कहा, ‘‘कर से जुड़े मामलों में हमें एक सक्षम और कुशल विवाद समाधान प्रक्रिया की दिशा में काम करना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने अखबार के कागज पर आयात शुल्क को वापस लेने की मांग खारिज की

निर्मला सीतारमण की कर अधिकारियों और करदाताओं के साथ होने वाली यह दूसरी बैठक है। अगले कुछ सप्ताहों में इस तरह की और भी बैठकें दूसरे शहरों में होंगी। कर प्रशासन और करदाताओं के बीच विश्वास बढ़ाने के लिये इस तरह की पहली बैठक पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुई। 

इसे भी पढ़ें: कंपनियों के लिये कारपोरेट कर की दर को धीरे-धीरे कम किया जाएगा: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने इस मौके पर ‘जीएसटी संपर्क’ मोबाइल एप को भी जारी किया।इस एप को करदाताओं और कर अधिकारियों के बीच सीधे आमना -सामना कम करने के उद्देश्य से लाया गया है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America