भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकार बनाए रखने के प्रयास दोगुना करने की जरूरत: संरा मानवाधिकार प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2023

 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने सोमवार को कहा कि भारत में सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बनाए रखने के प्रयासों को दोगुना करने की स्पष्ट आवश्यकता है।

जिनेवा में मानवाधिकार परिषद के 54वें सत्र को संबोधित करते हुए तुर्क ने कहा कि भारत में उनके कार्यालय को अकसर जानकारी मिलती रहती है कि हाशिए पर रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय हिंसा और भेदभाव के शिकार होते हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘मुसलमान अकसर ऐसे हमलों का निशाना बनते हैं, हाल ही में उत्तर भारत में हरियाणा और गुरुग्राम में ऐसा हुआ।

मणिपुर में, अन्य समुदाय भी मई से हिंसा और असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।’’ तुर्क ने कहा, ‘‘असहिष्णुता, घृणा भाषण, धार्मिक अतिवाद और भेदभाव से निपटकर सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बनाए रखने के प्रयासों को दोगुना करने की स्पष्ट आवश्यकता है।’’ भारत ने अतीत में कहा है कि न्यायपालिका सहित सभी स्तरों पर भारतीय अधिकारी मणिपुर की स्थिति से अवगत हैं और शांति एवं सद्भाव तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठा रहे हैं।

इस महीने की शुरुआत में, भारत ने मणिपुर पर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों की टिप्पणियों को सख्ती से खारिज किया था।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी