सहकारिता क्षेत्र को अधिक शक्तिशाली, आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध: शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2022

नयी दिल्ली|  केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठाकर सहकारी क्षेत्र को अधिक शक्तिशाली, आधुनिक और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शाह, जिनके पास गृह मंत्रालय भी है, ने सहकारिता के 100वें अंतरराष्ट्रीय दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए उन सभी महापुरुषों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, जिन्होंने भारत में सहकारिता के विचार को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए।

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, इसके साथ ही मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जो सहकारिता क्षेत्र के जरिए गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता का विचार सर्व-समावेशी विकास के विजन को साकार करने का सबसे अच्छा माध्यम है।

शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय कई महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस क्षेत्र को अधिक शक्तिशाली, आधुनिक और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

BJP की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों का सामना करना होगा, जलेसर में रैली के दौरान AKhilesh Yadav ने केंद्र पर साधा निशाना

Gujarat News । मौलवी रच रहा था BJP नेताओं की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, WhatsApp से मिली अहम जानकारी

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार प्रज्वल की दुष्कर्म पीड़िताओं को वित्तीय सहायता देगी

प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे, लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे : Sanjay Raut