चुनावों के बीच बोले इज़राइली राजदूत, सत्ता परिवर्तन से नहीं पड़ेगा द्विपक्षीय संबंधों पर असर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2019

नयी दिल्ली। इज़राइल के राजदूत रॉन मल्का ने बुधवार को कहा कि भारत और इज़रायल के बीच सहयोग तेज गति से बढ़ रहा है और सरकार में बदलाव होने पर भी द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध साझा मूल्यों और दृष्टिकोण पर आधारित हैं और आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ेगा। मीडिया से बातचीत के दौरान इज़रायली राजदूत से पूछा गया कि क्या अगर राजग गठबंधन लोकसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखने में विफल रहता है तो द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: गुतारेस ने UN के आतंकवाद निरोधक अभियान में भारत के सहयोग की प्रशंसा की

उन्होंने कहा कि मुझे कोई कारण नहीं दिखता है कि इसे क्यों बदलना चाहिए। यह दो देशों के बीच का रिश्ता है। यह रिश्ता बढ़ रहा है और आगे बढ़ रहा है, सत्ता में कौन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मल्का इज़राइल के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों देश विविध क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

चरणजीत सिंह चन्नी ने स्टंटबाजी वाले बयान पर दी सफाई, कहा- सशस्त्र बलों के जवानों पर हमें गर्व है

राहुल गांधी राय बरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे : Keshav Prasad Maurya

DC vs RR: रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के लिये करो या मरो का मुकाबला, नजरें मैकगुर्क और पंत पर

Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल को 2 महीने की अंतरिम जमानत, पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश