देश भर में नीट के लिए 3800 परीक्षा केंद्रों पर 95 प्रतिशत से अधिक छात्र हुए शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2021

नयी दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए देश भर के 3800 से अधिक केंद्रों पर रविवार को आयोजित परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार शामिल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। पिछले साल कोविड-19 महामारी के बीच 85 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो सकता है गंगा जल : बीएचयू के विशेषज्ञों का दावा

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज आयोजित परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए।’’ इस साल जिन 13 भाषाओं में परीक्षा हुई उनमें हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी शामिल हैं। भाषाओं में पंजाबी और मलयालम नए जोड़े गए। गौरतलब है कि पहली बार परीक्षा दुबई और कुवैत में भी एक-एक केंद्र पर आयोजित की गई।

प्रमुख खबरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...