चीन के साथ बातचीत का नहीं निकला कोई नतीजा, राजनाथ बोले- जो हमें छेड़ेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं

By अंकित सिंह | Dec 30, 2020

भारत-चीन तनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच जो बातचीत चल रही थी उसमें अभी तक कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है। अभी भी यथास्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगले राउंड की भी बैठक होगी उसमें मिलिट्री लेवल पर बातचीत होगी। चीन पर बरसते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि कोई देश विस्तारवादी है और भारत की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करता है तो भारत के अंदर वह ताकत है कि वह अपनी जमीन किसी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगा। जब रक्षा मंत्री से यह पूछा गया कि 2020 में जो कुछ भी सीमा पर हुआ उसमें क्या चीन और पाकिस्तान के मिलीभगत थी, इस पर उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन जो हमें छेड़ेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं। कृषि संबंधी कानूनों को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि यह जो तीन कानून बने हैं, किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। पिछली सरकारों की तुलना में हमने न्यूनतम समर्थन मूल्य काफी बढ़ाई है। इन तीनों कानूनों के माध्यम से हमने पूरी कोशिश की है यह किसानों की आमदनी दो-तीन गुना बढ़े। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बातचीत से इसका समाधान निकलेगा। 

प्रमुख खबरें

गुलाब की पंखुड़ी और दूध देगा गजब का निखार, जानिए Face Pack बनाने का तरीका

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया