नेपाल को मिली वैक्सीन की 10 लाख डोज, राजदूत ने भारत को बताया अच्छा पड़ोसी और मित्र

By अभिनय आकाश | Feb 02, 2021

नेपाल वैसे तो लगातार कभी कालापानी मुद्दे को लेकर तो कभी लिपुलेख को लेकर भारत को आंखें दिखाता रहता है। लेकिन कोरोना संकट के दौर में भारत पड़ोसी मुल्कों की मदद को तत्पर है। भारत के इस कदम की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी सराहना की जा चुकी है। पीएम मोदी के वैक्सीन मैत्री को लेकर दुनियाभर की निगाहें भारत की तरफ है। वहीं भारत की तरफ से नेपाल को कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के उपचाररत मरीज घटकर हुए 1 लाख 63 हजार, अबतक 39.50 लाख को लगा टीका

भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने कहा कि भारत सरकार ने हमें कोरोना वैक्सीन की 1 मिलियन डोज दिया है, जिसके लिए हम भारत सरकार के आभारी है। हमें विश्वास है कि हमें और वैक्सीन मिलेंगे। हम भारतीय सरकार और भारतीय लोगों को धन्यवाद करते हैं, वे एक अच्छे पड़ोसी और मित्र हैं। 

प्रमुख खबरें

Veer Baal Diwas पर बोले PM मोदी, साहिबजादों ने धार्मिक कट्टरता-आतंकवाद को जड़ से मिटाया

संकट के बाद Jammu-Kashmir में पर्यटकों की वापसी: पहलगाम-पटनीटॉप में नए साल की जबरदस्त रौनक

Unnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल, महिलाएं बोलीं- यह अन्याय है, न्याय चाहिए

लंबी माथापच्ची के बाद बीएमसी सीट बंटवारे पर लगी मुहर! भाजपा 140 और शिंदे सेना 87 पर राजी