ओडिशा के केआईआईटी परिसर के छात्रावास में नेपाली छात्रा मृत पाई गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2025

ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में पढ़ने वाली 18 वर्षीय नेपाली छात्रा बृहस्पतिवार को छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली। पुलिस ने यह जानकारीदी।

केआईआईटी की ही एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की कथित आत्महत्या के लगभग ढाई महीने बाद यह घटना सामने आई है। प्रकृति ने 16 फरवरी, 2025 को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीटेक छात्रा प्रसा साहा का शव संस्थान के महिला छात्रावास के कक्ष संख्या 111 से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रा कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रही थी।

पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हां, नेपाल की एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने केआईआईटी के महिला छात्रावास में आत्महत्या की है।”

उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा पुलिस ने नयी दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास को छात्रा की मौत के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। पुलिस आयुक्त ने कहा, मृतक छात्रा के माता-पिता शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचेंगे और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शव को एम्स भुवनेश्वर भेज दिया गया है।

सिंह ने कहा कि इन्फोसिटी पुलिस थाने में अप्राकृतिक मौत (यूडी) का मामला दर्ज किया गया है। नेपाली छात्रा की मृत्यु को लेकर केआईआईटी प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई।

ओडिशा सरकार ने एक बयान में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, छात्रा के माता-पिता को विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा घटना के बारे में तुरंत सूचित कर दिया गया था। संकट की इस घड़ी में, राज्य सरकार छात्रा के परिवार के साथ है और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है।

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग