पत्नी की हत्या के आरोप में नेपाली व्यक्ति शिमला से गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2025

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 60 किलोमीटर दूर कोटखाई में एक नेपाली व्यक्ति को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला का शव रविवार शाम को मिला जिस पर चोट के काफी निशान थे। पुलिस ने बताया कि नेपाली मजदूर रमेश डांगी ने अपने नियोक्ता हरि कृष्ण ढांटा को सूचना दी कि जीत बहादुर की पत्नी दीपिका अचेत अवस्था में पाई गई है और उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जीत बहादुर ने स्वीकार किया कि शनिवार को उसका दीपिका से किसी बात पर झगड़ा हो गया था और गुस्से में आकर उसने डंडे से अपनी पत्नी को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जीत बहादुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया