नेटवर्क Planning Group ने छह ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

पीएम गतिशक्ति पहल के तहत नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) ने छह ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये ढांचागत परियोजनाएं नवीकरणीय ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़ी हैं। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पीएम गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान, 13 अक्टूबर, 2021 को शुरू किया गया था। इसका मकसद लॉजिस्टिक लागत में कमी लाने के लिये एकीकृत बुनियादी ढांचे का विकास करना है।

पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली सभी लॉजिस्टिक और संपर्क से जुड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को एनपीजी के माध्यम से मंजूरी दी जाती है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘पीएम गति शक्ति के तहत एनपीजी ने अपने 45वें सत्र में छह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की और उन्हें मंजूरी दी।’’ बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं को एकीकृत और समग्र दृष्टिकोण के साथ पीएम गति शक्ति सिद्धांतों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। ये ढांचागत परियोजनाएं नवीकरणीय ऊर्जा के लिये अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली, सड़क और रेलवे से जुड़ी हैं।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी