‘सेरोगेसी’ से जुड़ी समाज में मौजूद धारणा को खत्म करना जरूरी: पत्रलेखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2019

मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘बदनाम गली’ में ‘सरोगेट’ का किरदार निभाने वाली अदाकारा पत्रलेखा का मानना है कि ‘सेरोगेसी’ (किराये की कोख) के बारे में समाज में मौजूद धारणा को खत्म करना जरूरी है। अदाकारा ने कहा कि ‘बदनाम गली’ के निर्माता चाहते थे कि सरल एवं सहज तरीके से ‘सेरोगेसी’ के विषय को उठाया जाये। पत्रलेखा ने कहा कि यह (सेरोगेसी) अभी भी बहुत ही वर्जनाएं हैं। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं महसूस करती हूं कि यह बहुत बड़ी बात है और मैं इसे सकारात्मक रूप में देखती हूं। मैं कुछ ऐसे लोगों को जानती हूं जिन्होंने सेरोगेसी का रास्ता अपनाया और वे खुश हैं।

इसे भी पढ़ें: इस बड़ी फिल्म से अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं मानुषी छिल्लर

उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता समाज के बारे में कुछ प्रासंगिक और मुनासिब सवालों को उठा रहे हैं। ‘न्यूटन’ और ‘मुन्नाभाई’ फिल्मों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिनेमा सबसे अच्छा जरिया है। फिल्म ‘बदनाम गली’ का जी5 पर शुक्रवार को प्रीमियर किया गया। पत्रलेखा ने कहा कि इसे वेब पर रिलीज करने का फैसला निर्माताओं का था और वह इसका सम्मान करती है।

प्रमुख खबरें

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित शर्मा हैं चोटिल

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन