गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर अंकुश लगाएगा नया कानून

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2016

गुमराह करने वाले विज्ञापनों को लेकर चिंतित खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सरकार संसद के आगामी सत्र में नया उपभोक्ता संरक्षण कानून लाएगी, जिसमें मशहूर लोगों के इस तरह के उत्पादों का विज्ञापन करने और मिलावट के खिलाफ कठोर प्रावधान होंगे। नये उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2015 में संशोधनों को अंतिम रूप देने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह की शीघ्र बैठक होगी। यह विधेयक संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों पर आधारित है।

 

मंत्रियों के समूह ने गत अगस्त में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से कहा था कि वह विधेयक को अंतिम रूप देने से पहले गलत दावे करने वाले उत्पादों का सेलिब्रिटियों के विज्ञापन करने से संबंधित अन्य देशों के कानूनों पर भी गौर करे। पासवान ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘गलत दावे करने वाले उत्पादों का सेलिब्रिटियों द्वारा विज्ञापन करने पर संसद की स्थायी समिति ने सख्त जुर्माना और जेल की सजा की सिफारिश की है। गुमराह करने वाले सेलिब्रिटी पर कुछ कार्रवाई होनी चाहिए।’'

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम