गोवा के समुद्र तटों पर नए साल का जश्न, उत्तरी तटीय इलाकों में भारी यातायात जाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2026

नववर्ष का जश्न मनाने के लिए बुधवार रात गोवा के समुद्र तटों पर खुशनुमा माहौल देखने को मिला। आतिशबाजी, संगीत और पार्टियों के बीच हजारों की संख्या में लोग समुद्र तटों पर उमड़ पड़े, जबकि उत्तरी गोवा के प्रमुख तटीय इलाकों में भारी यातायात जाम की स्थिति बनी रही।

अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी। कलंगुट, सिंक्वरीम, बागा, वागातोर, अरम्बोल और केरीम समेत लोकप्रिय समुद्र तटों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे, जहां समुद्र किनारे बने ‘शैक’, ‘नाइटस्पॉट’ और खुले स्थलों पर देर रात तक जश्न जारी रहा। आधी रात होते ही तटीय इलाकों के ऊपर आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा। लोग तालियां बजाते, एक-दूसरे को गले लगाते और शुभकामनाएं देते हुए संगीत और समुद्र की लहरों की आवाज के बीच नए साल का स्वागत करते नजर आए।

इसे भी पढ़ें: TMC Foundation Day: ममता का मां-माटी-मानुष पर जोर, कहा - शत्रुओं से नहीं डरेंगे, जनता के लिए लड़ाई जारी

पुलिस के अनुसार, प्रमुख समुद्र तटीय इलाकों की ओर वाहनों की आवाजाही कई घंटों तक धीमी बनी रही। उत्सव स्थलों की ओर जाने वाले और आधी रात के बाद लौटने वाले पर्यटकों के वाहनों और दोपहिया वाहनों से सड़कें खचाखच भरी रहीं। स्थानीय प्रशासन ने आयोजन स्थलों पर भीड़ और यातायात प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: 15 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि आने वाला साल सभी गोवावासियों के लिए शांति, समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली लेकर आए। उन्होंने गोवावासियों से ‘स्वयंपूर्ण गोवा’ मिशन में सक्रिय भागीदारी करने और अधिक आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से गोवा की धार्मिक सद्भाव, आपसी सम्मान और सामूहिक कल्याण की समृद्ध परंपरा को बनाए रखने की भी अपील की।

प्रमुख खबरें

जीत के साथ होगी खत्म...नए साल पर पुतिन का ऐलान, सुनकर ट्रंप भी हैरान

Assam में Congress का चुनावी शंखनाद, Gaurav Gogoi बोले- 100 सीटों पर लड़ेंगे, BJP को Challenge

How To Prepare Cake: घर पर केक बनाना अब नहीं मुश्किल, नए साल पर बनाएं ये Delicious Dessert, Viral है Recipe

BMC Elections 2026: एक मंच, दो ठाकरे! 5 जनवरी से शुरू होगा संयुक्त रैलियों का दौर