Jharkhand: 15 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

drugs
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मादक पदार्थों के सात तस्करों को गिरफ्तार किया है और 85.71 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’, सात मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, 7,300 रुपये नकद तथा वजन करने की एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन जब्त की है।

रांची में 15 लाख रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ बरामद करने के बाद दो महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के कुछ तस्करों के ‘ब्राउन शुगर’ की खरीद-फरोख्त में शामिल होने की सूचना मिलने पर मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के तिरिल इलाके में स्थित शांतिनगर में एक अभियान चलाया गया और दो महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) पारस राणा ने कहा, ‘‘हमने दो महिलाओं सहित मादक पदार्थों के सात तस्करों को गिरफ्तार किया है और 85.71 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’, सात मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, 7,300 रुपये नकद तथा वजन करने की एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन जब्त की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने छापेमारी में एक लड़की को भी हिरासत में लिया है।’’ सदर थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़