1300 पीड़ितों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट, न्यूयॉर्क का सबसे बदनाम चर्च अब 300 मिलियन डॉलर देकर करेगा आउट ऑफ कोर्ट सेटेलमेंट

By अभिनय आकाश | Dec 10, 2025

बच्चों को अकेले कमरे में बुलाया जाता थाकंफेशन के नाम पर छुआ जाता थाभगवान से माफी के बहाने यौन शोषण होता थाधमकाया जाता था कि अगर बताया किसी को तो भगवान नाराज हो जाएंगेयह सब एक महीना एक साल नहीं चलादशकों से चल रहा हैलेकिन भगवान के डर के नाम पर लोग चुप रहेलेकिन एक दिन ये चुप्पी टूटी और एक नहीं दो नहीं 100 नहीं बल्कि 1300 से ज्यादा पीड़ित सामने आए और सामने आई ऐसीऐसी कहानियां जिन्हें सुनने के बाद आप सहम जाएंगे। न्यूयॉर्क के इस चर्च में 1952 से 2020 तक सैकड़ों लोगों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट हुआ। कई लड़कियां प्रेग्नेंट हो गई। जब यह बात सामने आई तोपुरानी फाइल्स खोली गई। केस चलने लगा लेकिन फिर 2019 और 2020 में अमेरिका में ऐसे कानून बने जिन्हें लुक बैक विंडोज़ का रास्ता खोला। यानी आप बरसों पहले हुए यौन शोषण के खिलाफ फाइनली अब कोर्ट जा सकते थे। अगले साल की शुरुआत में ही यानी 2026 में इस केस की सुनवाई शुरू होने वाली है।

इसे भी पढ़ें: पुतिन के दौरे के बाद मीटिंग करने भारत पहुंचा अमेरिका, 3 दिन की बड़ी बैठक... हटेगा रूसी तेल से जुड़ा टैरिफ?

लेकिन उससे पहले ही चर्च एक रास्ता लेके आया है। वो इंसाफ को खरीदने की कोशिश कर रहा है। न्यूयॉर्क के इस चर्च ने कहा है कि हम इन पीड़ितों को मुआवजा देने को तैयार हैं। कोर्ट के बाहर सेटल कर लेते हैं। इसके लिए चर्च ने 300 मिलियन डॉलर की रकम जुटाने का ऐलान किया है। 300 मिलियन डॉलर का भुगतान अमेरिका के किसी आर्चडायोसीज़ द्वारा किए गए अब तक के सबसे बड़े भुगतानों में से एक होगा। एंडरसन ने कहा कि कुल भुगतान 2024 में लॉस एंजिल्स आर्चडायोसीज़ द्वारा समान संख्या में अभियोक्ताओं को दिए गए रिकॉर्ड 880 मिलियन डॉलर से अधिक हो सकता है। उस समझौते में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डैनियल बकले ने मध्यस्थता की थी, जो न्यूयॉर्क मामले में भी मध्यस्थता करेंगे।

इसे भी पढ़ें: शाह रुख खान बने दुनिया के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर, किंग ने इन हॉलीवु़ड एक्टर्स को दी टक्कर, हासिल किया ये नंबर

चर्च ने कहा कि पीड़ितों को मुआवज़ा देने का उसका प्रयास चब इंश्योरेंस कंपनीज़ के साथ चल रहे कानूनी विवादों के कारण "जटिल" हो गया है। चर्च का कहना है कि चब इंश्योरेंस कंपनीज़ ने उन बीमा पॉलिसियों के लिए यौन दुर्व्यवहार के दावों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है जो चर्च ने 2000 से पहले दशकों तक ली थीं। चब ने बदले में आर्चडायोसीज़ पर दशकों तक बाल यौन शोषण को सहन करने और छिपाने का आरोप लगाया और अधिक पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि आर्चडायोसीज़ ने "जो कुछ भी उन्हें पता था और कब" उसे साझा करने से इनकार कर दिया है।

प्रमुख खबरें

Surya-Sanju का Bromance Video Viral, कप्तान Suryakumar Yadav बोले- चेट्टा को परेशान मत करो

Gas Geyser Safety Tips: सर्दियों में गैस गीजर से नहाना पड़ सकता है भारी, ये बातें जरूर जानें

बिना चार्ज UPI पेमेंट, फिर पैसा कहां से आता है?

History of Yemen | सऊदी अरब-UAE से ईरान, यमन कैसे बना जंग का मैदान?|Globmaster