शाह रुख खान बने दुनिया के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर, किंग ने इन हॉलीवु़ड एक्टर्स को दी टक्कर, हासिल किया ये नंबर

Shah Rukh Khan
Instagram

60 वर्ष की आयु में भी शाहरुख खान लगातार नई-नई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कर रहे हैं। दुनिया के सबसे धनवान व्यक्तियों की सूची में जगह बनाने के बाद अब उन्होंने एक और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। हाल ही में जारी 67 सबसे स्टाइलिश हस्तियों की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया गया है, जो उनकी लोकप्रियता और स्टाइल आइकन के रूप में उनकी मजबूत पहचान को एक बार फिर साबित करता है।

बॉलीवु़ड के बादशाह कहे जाने वाल शाहरुख खान ने अपना परचम दुनियाभर में लहराया है। एक्टर ने यह प्रूव कर दिया है कि वह किंग की कुर्सी पर बैठने के सबसे बड़े हकदार क्यों हैं। इससे पहले भी शाहरुख खान दुनिया के सबसे मशहूर हस्तियों में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। अब किंग खान का नाम विश्व स्तर पर एक और सूची में हॉलीवुड स्टार्स के साथ शामिल हुआ है। बता दें कि, एक्टर दुनिया के सबसे स्टाइलिश सितारों में शामिल हो चुके हैं। आइए आपको बताते हैं स्टाइलिंग के मामले में शाहरुख खान ने कौन-सा नंबर हासिल किया है?

इन सितारों के साथ स्टाइलिश एक्टर्स में शाह रुख का नाम

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे अभिनय के बादशाह ही नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टाइल आइकॉन भी है। लोकप्रिय न्यूयार्क टाइम्स ने साल 2025 की दुनिया की 67 सबसे स्टाइलिश हस्तियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल किया है। बात करें इस लिस्ट की, तो शाहरुख के साथ  अंतरराष्ट्रीय सितारे सबरीना कारपेंटर, डोएची, विवियन विल्सन, निकोल शेर्जिंगर, वाल्टन गा¨गस, जेनिफर लारेंस, शाई गिलजियस अलेक्जेंडर, कोल एस्कोला और नोआ वाइल जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।

मेट गाला लुक की वजह से मिली ये जगह

आपको बता दें कि, यह सूची उन व्यक्तित्वों को सम्मानित करती हैं, जो फैशन, निजी अंदाज और उपस्थिति के माध्यम से ग्लोबल मंच पर एक अनोखी पहचान स्थापित की है। इस साल 60 साल के शाहरुख खान ने विशेष रुप से आयोजित मेट गाला के शानदार पर्दापण के लिए सराहा गया है। पहली बार इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में शाहरुख खान शिरकत करते नजर आए और उनके लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। एक्टर ने भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की बेमिसाल कारीगरी वाली पोशाक पहनी थी, जिसमें भारतीय ब्यूटी का ग्लोबल अंदाज झलक रहा था। इतना ही नहीं, उनका 'के' अक्षर वाला क्रिस्टल जड़ा पेंडेंट भी पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था। 

शाहरुख खान का फिल्में

शाहरुख ख़ान जल्द ही अपनी बेटी सुहाना ख़ान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका निभाती दिखेंगी। ‘पठान’ के बाद एक बार फिर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख के साथ जुड़कर बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने की तैयारी में हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़