न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप से रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2018

लंदन। सोफी डेवाइन की नाबाद 117 रन की पारी और स्पिनर लेह कास्पेरेक की शानदार गेंदबाजी के सहारे न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। इंग्लैंड की तरफ से ऐमी जोन्स और टैमी बोमोंट की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की जिसके सहारे इंग्लैंड एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता दिखा।

लेकिन बोमोंट के 53 रन पर आउट होने के बाद विकेटों का झड़ना शुरू हो गया और विश्व विजेता टीम ने अगले 115 रन जोड़ने के साथ सारे विकेट गंवा दिए। टीम इससे 219 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की कास्पेरेक ने 39 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके बाद डेवाइन ने 117 गेंदों में इतने ही रन की नाबाद पारी खेली और कैथरीन ब्रंट की गेंद पर छक्का जड़ते हुए मैच न्यूजीलैंड के नाम कर दिया। मेहमान टीम ने पांच ओवर से ज्यादा का खेल बाकी होने से पहले ही जीत हासिल की।

प्रमुख खबरें

Gurugram : पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

Kanpur में कानपुर-सागर राजमार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

Chennai के अस्पताल में Pakistani युवती के हृदय का सफल प्रत्यारोपण किया गया

America में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं, कई लोग हुए घायल