न्यूजीलैंड के स्पीकर ने संसद में बच्चे को पिलाया दूध, तस्वीरें हुई वायरल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2019

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड की संसद के अध्यक्ष को बच्चों को चुप कराने से ज्यादा सांसदों को चुप कराने में महारत हासिल होगी लेकिन इस शक्तिशाली राजनीतिज्ञ की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो गईं जिनमें वह यह करते दिख रहे हैं।

देश के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के अध्यक्ष ट्रेवोर मल्लार्ड का एक सांसद के डेढ़ माह के शिशु को बोतल से दूध पिलाते और चुप कराते हुए बुधवार को वीडियो बनाया गया। मल्लार्ड ने बाद में तस्वीरों को साझा करते हुए ट्वीट किया, “आज एक वीआईपी मेरे साथ अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा।’’

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सरकार ने गर्भपात कानून में किया ये बड़ा बदलाव

यह तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए और कई लोगों ने अध्यक्ष की प्रशंसा भी की। यह बच्चा लेबर सांसद टमाती कॉफी का बेटा है जो अपना पितृत्व अवकाश खत्म करने के बाद उसी दिन संसद लौटे थे। 

प्रमुख खबरें

Sex Scandal मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

China ने समुद्र में उतार दिया पहला सुपरकैरियर युद्धपोत फुजियान, क्या ये भारतीय विक्रांत के आगे टिक पाएगा?

LokSabha Elections 2024: तीसरे चरण में मुलायम कुनबे की होगी ‘अग्नि’ परीक्षा

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से छीनी Orange cap, जसप्रीत बुमराह के सिर सजी पर्पल कैप