पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से रद्द की सीरीज

By अनुराग गुप्ता | Sep 17, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में एकदिवसीय मुकाबला रद्द हो गया है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने सुरक्षा खतरे के स्तर में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए पाकिस्तान का मौजूदा दौरा रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है। 

इसे भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी की जर्सी पहन मैदान पर उतरेंगे शाहीन अफरीदी, बोले- यह सौभाग्य की बात 

पाक सीरीज हुई रद्द

18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों ने सीरीज को रद्द कर दिया है।  दरअसल, न्यूजीलैंड तीन एकदिवसीय मैच और पांच टी20 मैच खेलने वाली थी और आज पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना था लेकिन मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीरीज को रद्द कर दिया है।

खिलाड़ियों की वापसी की हो रही व्यवस्था

दौरा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के जाने की व्यवस्था की जा रही है।ब्लैक कैप्स ने अपने बयान में कहा कि मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और सीरीज रद्द करना एकमात्र विकल्प है। 

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ही नहीं, इन खिलाड़ियों को भी भविष्य का कप्तान देखता है बीसीसीआई 

PCB ने क्या कुछ कहा ?

पीसीबी ने कहा कि न्यूजीलैंड ने सीरीज स्थगित करने का एकतरफा फैसला किया। पीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार सभी मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी इसका आश्वासन दिया था। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज