NewsClick Row: दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा न्यूजक्लिक, 'चाइना लिंक' वाली FIR को रद्द करने की मांग

By अभिनय आकाश | Oct 06, 2023

न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती ने चीन समर्थक प्रचार के लिए कथित तौर पर धन प्राप्त करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष उनकी याचिका का उल्लेख किया। पीठ में न्यायमूर्ति संजीव नरूला भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: China से फंडिंग, अरुणाचल-कश्मीर को अलग दिखाने के लिए चलाया एजेंडा, Newsclick केस में पुलिस ने क्या-क्या आरोप लगाए?

सिब्बल ने पीठ से याचिका को 6 अक्टूबर को सूचीबद्ध करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह न्यूज़क्लिक मामला है जहां गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध रूप से की गई है। क्या उसे आज सूचीबद्ध किया जा सकता है? हमें डायरी नंबर मिल गया है. हमने एक और याचिका भी दायर की है जिसमें एक डायरी नंबर है। पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को केंद्र सरकार के बारे में फर्जी खबरें फैलाने के लिए न्यूज़क्लिक को चीन से कथित फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पत्रकार उर्मिलेश और अभिसार शर्मा से इस सप्ताह दूसरी बार पूछताछ की थी। मंगलवार को कुल 46 पत्रकारों और न्यूज़क्लिक के योगदानकर्ताओं से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिए गए।

इसे भी पढ़ें: NewsClick के संस्थापक ने कश्मीर, अरुणाचल को विवादित क्षेत्र बताने की साजिश रची : पुलिस का दावा

इससे पहले मंगलवार को एफआईआर में नामित और डेटा के विश्लेषण में सामने आए संदिग्धों पर दिल्ली में 88 और अन्य राज्यों में सात स्थानों पर छापे मारे गए थे। कुल 46 पत्रकारों और न्यूज़क्लिक के योगदानकर्ताओं से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिए गए।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी