बाढ़ प्रभावित केरल से संक्रामक रोग फैलने की खबर नहीं: जे पी नड्डा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2018

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने आज कहा कि केरल के बाढ़ प्रभावित जिलों से संक्रामक बीमारी फैलने की अब तक कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रक केंद्र (एनसीडीसी) ने बाढ़ के बाद सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन चुनौतियों के मद्देनजर राज्य के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है। 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, एनसीडीसी की टीमें बीमारियों के फैलने से रोकने में राज्य की मदद के लिए तैनाती को तैयार हैं। हालांकि पिछले दो दिनों से केरल में बारिश में कमी आयी है, लेकिन राज्य की स्थिति अब भी गंभीर है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक, कर्नाटक के कोडागु जिले में बाढ़ की स्थिति खराब हो रही है, इसलिए बेंगलुरू की एक मेडिकल टीम को वहां भेजा गया है। केरल में राहत उपायों की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक की। 

 

नड्डा ने कहा कि संक्रामक बीमारी फैलने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा के साथ नियमित संपर्क में हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान