बेल्जियम के मीडिया में आई शिमे स्पोर्ट्स सेंटर में विस्फोट की खबर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2016

ब्रसेल्स। बेल्जियम के एक समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि देश के शिमे शहर में स्थित स्पोर्ट्स सेंटर में विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हेत लतासे न्यूज ने बचाव सेवाओं के प्रवक्ता को आज यह कहते हुए उद्धृत किया है कि विस्फोट आधी रात के बाद हुआ और उस वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे।

 

प्रवक्ता ने नाम न जारी करने के अनुरोध पर बताया कि इमारत का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका भी है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। राजधानी ब्रसेल्स से दक्षिण में 120 किमी दूर स्थित शिमे की पुलिस से विस्फोट की तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम