By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2023
अमेरिका के न्यूजर्सी में एक समाचार टीम का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार पायलट और फोटोग्राफर की मौत हो गई। टेलीविजन स्टेशन ने यह जानकारी दी।
फिलाडेल्फिया स्थित डब्ल्यूचीवीआई-टीवी ने कहा, ‘‘एक पायलट और हमारी समाचार टीम का एक फोटोग्राफर हेलीकॉप्टर में थे जब यह जर्सी तटीय क्षेत्र में एक कार्य से लौटते समय गिर गया। इसमें सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।’’
टेलीविजन स्टेशन ने कहा कि दुर्घटना बर्लिंगटन काउंटी में वाशिंगटन टाउनशिप के जंगल में मंगलवार रात आठ बजे के कुछ समय बाद हुई। इसने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ।