INDvNZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

By रितिका कमठान | Nov 20, 2022

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था। इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका था। आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों ही टीमें मैदान पर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की इच्छा से उतरेंगी। भारत के लिए ईशान किशन और ऋषभ पंत की जोड़ी ने ओपनिंग की है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव किए है। युजवेंद्र चहल को टीम में फिर से जगह मिली है। उमरान मलिक और संजू सैमसन को अब भी बाहर बैठना पड़ा है। वहीं मेजबान टीम के प्लेइंग 11 में भी बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को मौका दिया गया है।

ये हैं दोनों टीमों के प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड 
फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने

भारत
इशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुडा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा