मोदी बनाम बाकी भारत के बीच होगा अगला लोकसभा चुनाव: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2018

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नये कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने आज दावा किया कि 2019 लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ‘‘ बाकी भारत ’’ के बीच लड़ा जाएगा और उनकी पार्टी केन्द्र में सरकार बनाएगी। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले गोगोई ने भरोसा जताया कि कांग्रेस अगले आम चुनावों में अपनी सीटों की संख्या में इजाफा करेगी और सरकार बनाएगी। ।

 

गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वापसी करना हमारे डीएनए में है क्योंकि हमारे मूल्य समाज और देश के अनुरूप हैं और इस देश की जनता इस जनविरोधी सरकार के हटने का उत्सुकता से इंतजार कर रही है।’’ असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव फिलहाल अपने गृहप्रदेश की कालियाबोर सीट से लोकसभा सदस्य हैं। 

 

गोगोई ने कहा, ‘‘भाजपा इस सवाल को सामने लाने का प्रयास करती है कि मोदी के खिलाफ कौन उतरेगा। मेरा जवाब है कि अगला लोकसभा चुनाव मोदी और इस देश की जनता के बीच होगा। किसान, कारोबारी समुदाय, छात्र, कार्यकर्ता, उद्यमी मोदी सरकार से नाराज हैं।’

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज