NGT ने पेपर मिल पर प्रदूषण फैलाने के आरोप में लगाया 10 लाख का जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2019

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित एक पेपर मिल पर प्रदूषण फैलाने और अवैध तौर पर भूजल निकालने के आरोप में 10 लाख रुपये का अंतरिम जुर्माना लगाया। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल के नेतृत्व में एक पीठ ने एक समिति को मुआवजे की वास्तविक राशि का आकलन करने और इस मिल को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में यह राशि जमा करने को कहा है। इसका इस्तेमाल पर्यावरण के पुनरुद्धार के लिए किया जाएगा। इस समिति का गठन एनजीटी ने ही किया है। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में पद छोड़ने के लिए विधायकों पर दबाव बना रही है भाजपा: युवा कांग्रेस

इस मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। अधिकरण सीतापुर के निवासी राम शरण की जे बी डारूका पेपर लिमिटेड के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिका में कहा गया था कि यह इकाई दूषित जल का निष्पादन कर रही है जिससे भूजल प्रदूषित हो रहा है और मिल की चिमनी से काला धुआं निकलता है जिससे वायु प्रदूषण होता है।