एनआईए ने विजयनगरम आईएसआईएस साजिश मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2025

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जेहादी गतिविधियों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में हथियारों की आपूर्ति में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिहार निवासी आरिफ हुसैन उर्फ ​​अबू तालिब को बुधवार शाम एनआईए की एक टीम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया जब वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था।

अधिकारियों ने बताया कि आरिफ विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) आईएसआईएस आतंकवादी साजिश मामले का एक और प्रमुख आरोपी है। आरोपी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

जांच एजेंसी के एक बयान में कहा गया है कि एनआईए की जांच से पता चला कि आरिफ आरोपी सिराज-उर-रहमान के संपर्क में था, जिसे पहले ही सैयद समीर के साथ मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

आंध्र प्रदेश पुलिस और तेलंगाना पुलिस ने इस साल 17 मई को एक संयुक्त अभियान चलाया था, जिसके तहत विजयनगरम और राज्य के अन्य हिस्सों में बम विस्फोट करने की कथित साजिश रचने के आरोप में सिराज और समीर को गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग

हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाले बाबर के नाम पर मस्जिद का नाम रख कर हुमायूं कबीर ने क्या संदेश दिया है?

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल